
डोईवाला ( आशीष यादव):– विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही अवैध मादक पदार्थों व शराब की तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है l तो वही इसी क्रम में गठित पुलिस और एसओजी टीम ने आज दूधली तिराहा डोईवाला से चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 43 पेटी ( 504 बोतल मैकडॉवेल ब्रांड ) तथा 12 पेटी ( 144 बोतल रॉयल स्टैग ब्रांड )अवैध अंग्रेजी शराब मय वाहन TATA ACE छोटा हाथी मे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया जिसे आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
राजनीति: हरदा ने बटोरी सुर्खियां! आप भी देखिये Video
गिरफ्तार व्यक्ति सुमित गुप्ता पुत्र किशन निवासी सिंघल मंडी कुसुम विहार देहरादून उम्र 24 वर्ष है पुलिस टीम मे डोईवाला कोतवाली के उप निरीक्षक संदीप देवरानी, कॉन्स्टेबल देवेंद्र नेगी, एसओजी टीम के उपनिरीक्षक ओम कांत भूषण, नवनीत नेगी, मनोज कुमार, सोनी कुमार रहे l