Update: हरिद्वार- बीजेपी 494 कांग्रेस 3470 बसपा 1595! Video
हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी आगे

हरिद्वार से देवम मेहता की रिपोर्ट – लक्सर प्रथम राउंड में 943 से भाजपा से संजय गुप्ता 1480 अंतरिक्ष सैनी कांग्रेस, बसपा शहजाद 3031
भगवानपुर हर्रिद्वार
बीजेपी 494
कांग्रेस 3470 बसपा 1595
हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी आगे, हरिद्वार ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत आगे, लक्सर से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद आगे, अन्य रुझान आने बाकी। बैलेट पेपरों की गिनती में मदन कौशिक रहे थे सतपाल ब्रह्मचारी से आगे, मतगणना के पहले राउंड में सतपाल ब्रह्मचारी ने मदन कौशिक को पछाड़ा
जिला निर्वाचन विभाग ने पूरी की मतगणना की सभी तैयारी..
25 सीटों का आया रुझान जैसा कि पहले से कहा जा रहा है ठीक उसी तर्ज पर आज उत्तराखंड में चुनावी नतीजे सामने आ रहे हैं। आधा घंटे की मतगणना के बाद राज्य में भाजपा कांग्रेस में बराबर वाली स्थिति बनी हुई है। कभी केवल पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। आधा घंटे की गिनती में भाजपा 11 जबकि कांग्रेस 15 सीट पर आगे है।
हल्द्वानी- पोस्टल बैलेट की गिनती जारी
नैनीताल जिले के 5353 पोस्टल बैलेट की गिनती जारी।
जिला – ऊधम सिंह नगर
विधानसभा सीट का नाम – खटीमा
प्रत्याशी का नाम – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
आगे – भाजपा
पीछे -भुवन कापड़ी , पार्टी- कांग्रेस
Uttarakhand Election Results 2022 Live Update…
बीएचईएल रानीपुर से बीजेपी आगे
पौड़ी से बीजेपी आगे
कपकोट से कांग्रेस
बागेश्वर से बीजेपी आगे
बद्रीनाथ से कांग्रेस आगे
रुड़की से कांग्रेस आगे
जागेश्वर से कांग्रेस आगे
उत्तराखंड की सात सीटों में अभी बीजेपी आगे
उत्तराखंड की 12 सीटों में कांग्रेस आगे
देहरादून
विकासनगर में कांग्रेस आगे
मसूरी में बीजेपी आगे
रुद्रपुर से बीजेपी आगे
रुद्रप्रयाग से बीजेपी आगे
पिथौरागढ़ से कांग्रेस आगे
मसूरी से बीजेपी आगे
श्रीनगर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल आगे।
चकराता से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह आगे।
देहरादून के विकासनगर से कांग्रेस आगे
परोला से बीजेपी आगे
घनसाली से बीजेपी आगे
रुद्रपुर से बीजेपी आगे
रुद्रप्रयाग से बीजेपी आगे
पिथौरागढ़ से कांग्रेस आगे
मसूरी से बीजेपी आगे
बीएचईएल रानीपुर से बीजेपी आगे
पौड़ी से बीजेपी आगे
कपकोट से कांग्रेस
बागेश्वर से बीजेपी आगे
बद्रीनाथ से कांग्रेस आगे
रुड़की से कांग्रेस आगे
जागेश्वर से कांग्रेस आगे
देहरादून केंट बीजेपी आगे