
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट :सभासद गीता कुमाई नगर पालिका परिषद मसूरी कीन संस्था हिलदारी संस्था वन विभाग द्वारा मसूरी में स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया अभियान की शुरुआत माल रोड से की गई जिसमें सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से आग्रह किया गया है कि वह अपना कूड़ा नियत स्थान पर ही डालें और मसूरी को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें।
नगर पालिका सभासद गीता कुमाई ने कहा कि मसूरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा और इसके लिए उन्होंने वन विभाग से भी आग्रह किया है। साथ ही जल निगम और जल संस्थान से भी आग्रह किया गया है कि मसूरी में सीवर बहने की बहुत बड़ी समस्या है। जिसका समाधान किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज से मसूरी में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो लगातार जारी रहेगा और मसूरी के सभी क्षेत्रों में लगातार सफाई अभियान जारी रहेगा।
स्त्री मुक्ति संस्था की सदस्य सुनीता पाटिल ने बताया कि कूड़ा निस्तारण को लेकर उनकी संस्था द्वारा कार्य किया जा रहा है और आज इसी कड़ी में उन्होंने मसूरी की स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया है उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण को लेकर उनकी संस्था द्वारा एक मशीन तैयार की गई है जिसमें कूड़ा डालने के बाद उसकी खाद बनाई जाती है जोकि मसूरी में बहुत कारगर साबित होगी।