उत्तराखंड

वन सुरक्षा दल द्वारा अवैध पातन करने पर 1 छोटा हाथी सीज

गौरव गुप्ता हल्द्वानी : प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी हल्द्वानी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला के दिशा निर्देशन में वन अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत वन सुरक्षा दल को दिनांक 24.05.2023 को मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना कि सितारगंज किच्छा मार्ग से 01 छोटा हाथी अवैध रूप से सेमल चिरान की चोरी कर ले जाया जा रहा है।

Breaking : उत्तराखंड पुलिस विभाग में प्रशासनिक आधार पर बड़ा फेरबदल! देखें लिस्ट

सूचना पर तुरंत वन सुरक्षा दल की टीम द्वारा उक्त मार्ग पर घेराबंदी की गई, समय लगभग 8.35pm पर सितारगंज किच्छा मार्ग में UK06CA2703 को आते देख जांच हेतु रोकने का इशारा किया गया, टीम को देखकर वाहन चालक मार्ग के किनारे वाहन खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। वाहन की खाना तलाशी लेने पर वाहन में अवैध रूप से सेमल चिरान पाया गया । वाहन मैं संबंधी आवश्यक कोई भी वैध प्रपत्र मौके पर नहीं मिले।

बड़ी ख़बर : ED की हिरासत में NH-74 घोटाले का आरोपी

वाहन उक्त के चालक/ स्वामि द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 उत्तरांचल संशोधन 2001 की धारा 26(1) च व41,42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किया गया है। उक्त वाहन को टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से शक्तिफार्म वन चौकी परिसर में कपिल कुमार , वन आरक्षी बाराकोली रेंज की सुपुर्दगी में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सुरक्षित खड़ा कर दिये गये है।

हरिद्वार: हादसा! खनन से भरे डम्पर ने तीन युवकों को रौंदा! तीनो की मौत! हंगामा

टीम में वन सुरक्षा दल , दिनेश चंद्र बुधलाकोटी वन दरोगा, पान सिंह मेंहता,वन दरोगा निर्मल रावत वन दरोगा, नरेंद्र पांडे वन आरक्षी, सोनू कुमार वन आरक्षी, वाहन चालक चंदन सिंह मौजूद थे।


प्रभारी वन सुरक्षा दल तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button