उत्तराखंडराजनीति

ब्रेकिंग:- आज धामी सरकार दे सकती है ये सौगात…

CM ने फ़ाइल पर लगाई मोहर

breaking-today-the-dhami-government-can-give-this-gift

देहरादून: प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरों के तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते (डीए) की फाइल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुहर लग गई है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी फाइल पर अनुमोदन दे दिया है। अब वित्त विभाग चंपावत विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता के आलोक में निर्वाचन विभाग से परामर्श लेगा।

दून SSP जन्मेजय खंडूड़ी ने किए चौकी इंचार्ज के ट्रांसफर

माना जा रहा है कि शुक्रवार को डीए का आदेश जारी हो सकता है। प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते का बेताबी से इंतजार है। वित्त विभाग ने डीए का प्रस्ताव बनाकर फाइल मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री को अनुमोदन के लिए भेजी थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने फाइल पर अनुमोदन दे दिया है। वित्त मंत्री नेभी डीए की फाइल पर स्वीकृति दे दी है। लेकिन चंपावत विधानसभा के उपचुनाव के मद्देनजर विन विभाग सीधे आदेश जारी करने से हिचक रहा है।

बॉलीवुड: सलमान खान चाहकर भी नहीं कर सकते हैं शादी! पिता ने बताई सच्चाई

हालांकि महंगाई भत्ते को सतत सरकारी प्रक्रिया के तौर पर देखा जाता है। लेकिन वित्त विभाग ने आचार संहिता को लेकर किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए फाइल मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय को भेज दी है। सीईओ के परामर्श के बाद वित्त विभाग डीए जारी करने का निर्णय लेगा।

Bollywood’s famous actress Aishwarya Rai came under the target of trolls

माना जा रहा है कि निर्वाचन विभाग से परामर्श प्राप्त होने के बाद शुक्रवार को वित्त विभाग तीन फीसदी डीए का आदेश जारी कर सकता है। इससे कर्मचारियों का डीए 31 फीसदी से 34 फीसदी हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button