अजब गजबमनोरंजनविविध

Bollywood’s famous actress Aishwarya Rai came under the target of trolls

ट्रोल्स के निशाने पर आईं बॉलीवुड की मशहूर अदाकार ऐश्वर्या राय

bollywoods-famous-actress-aishwarya-rai-came-under-the-target-of-trolls

कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत के साथ ही दुनियाभर से आए कलाकार इस महोत्सव में अपने हुस्न का जलवा बिखेर रहे हैं। इस साल आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में भारत से कई कलाकार इसमें शिरकत कर रहे हैं। इन कलाकारों में दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, तमन्ना भाटिया, उर्वशी रौलेता, हीना खान, ए आर रहमान आदि शामिल हैं।

Another blow to AAP! Bhupesh resigned

इस फेस्टिवल के शुरू होते ही इन कलाकारों की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच इस मोहत्सव में शिरकतकरने पहुंचीं बॉलीवुड की मशहूर अदाकार ऐश्वर्या राय का लुक सामने आते ही उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में हिस्सा लेने पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन राय ने कान्स के दूसरे दिन रेड कारपेट पर धमाकेदार एंट्री मारी।

big news! Preparations intensified at the government level for the budget session

इस महोत्सव में शिरकत कर रहीं पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के अब तक दो लुक सामने आ चुके हैं। अपने इन दोनों की लुक्स में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।  हालांकि, कान में लिया गया अभिनेत्री का गेटअप और लुक शायद उनके फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। ऐसे में अब ऐश्वर्या को उनके लुक के लिए सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।

आज ये हैं उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के रेट! जानें अपने शहर के रेट

कान फिल्म फेस्टिवल से सामने आए ऐश्वर्या के पहले लुक में अभिनेत्री ने पिंक रंग का आउट फिट पहना हुआ था। एक्ट्रेस ने डबल कॉम्पेक्ट ड्रिल ब्लेजर और पैंट पहनी थी, जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है। इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने पिंक हील्स कैरी कीं। लेकिन फैंस को उनका यह लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। उनकी तस्वीरों पर कमेंट्स करते हुए ट्रोल्स उनके मेकअप को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

दरअसल, नेटिजन्स के मुताबिक अभिनेत्री अपने इस गेटअप में बूढ़ी नजर आ रही है। वहीं, कई लोगों का कहना है कि अभिनेत्री के चेहरे पर सूजन दिखाई दे रही है।  एक यूजर ने कमेंट में लिखा, हे भगवन ऐसा लग रहा कि एक्ट्रेस ने बोटोक्स कराया है क्योंकि फेस सूजा हुआ लग रहा। वहीं, एक यूजर ने लिखा- ओह नहीं, ऐश्वर्या के चेहरे के साथ कुछ तो गलत है। मेकअप मैजिक काम नहीं कर रहा है। कई ने तो एक्ट्रेस को बूढ़ी तक कह दिया।

ऐश्वर्या के पहले लुक से निराश हुए फैंस एक्ट्रेस के दूसरे दिन के लुक से संतुष्ट नजर नहीं आए। कान फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन ऐश्वर्या ने ब्लैक रफल, फ्लावर गाउन पहना हुआ था।  इसके साथ उन्होंने न्यूड मेकअप कैरी किया जो उनके इस लुक को और भी सुंदर बना रहा था। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स को उनका ये लुक भी कुछ खास पसंद आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button