देहरादूनः विश्व उपभोक्ता संघठन – भारत के सचिव और उपाध्यक्ष घोषित, इन्हें मिली जिम्मेदारी

देहरादूनः विश्व उपभोक्ता संघठन-भारत के सचिव और उपसचिव घोषित, इन्हें मिली जिम्मेदारी
देहरादून : देहरादून जिले में विश्व उपभोक्ता संघठन – भारत नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष असगर आलम एवं जिला अध्यक्ष रूहिना इद्रिसी द्वारा संघठन के लिए जिला सचिव और जिला उपाध्यक्ष उपाधयक्ष बनाए गए है। सचिव की जिम्मेदारी डेनियल निवासी ईस्ट हॉप टाउन चायबाग और उपाध्यक्ष पद सुमित कुमार को दिया गया है। सुमित कुमार पूर्व एन. सी. सी. कैडेट निवासी हरीपुर है। यह दोनों ही देहरादून जिले में निरंतर रूप से सेवा दे रहे निरंतर रूप से अलग अलग जनहित के मुद्दो को उठाते रहे है, इन दोनों द्वारा भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दे एवं बैंक व बिजली विभाग इत्यादि विभागों से जुड़े मुद्दे में सक्रिय योगदान के चलते जिले का यह दायित्व डेनियल को सौंपा गया.
ब्रेकिंग : उत्तराखंड में अब सात दिन में पास होंगे आवासीय भवनों के नक्शे
सचिव की जिम्मेदारी डेनियल निवासी ईस्ट हॉप टाउन चायबाग और उपाध्यक्ष पद सुमित कुमार को दिया गया है। सुमित कुमार पूर्व एन. सी. सी. कैडेट निवासी हरीपुर है। यह दोनों ही देहरादून जिले में निरंतर रूप से सेवा दे रहे निरंतर रूप से अलग अलग जनहित के मुद्दो को उठाते रहे है. इन दोनों द्वारा भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दे एवं बैंक व बिजली विभाग इत्यादि विभागों से जुड़े मुद्दे में सक्रिय योगदान के चलते जिले का यह दायित्व डेनियल को सौंपा गया.
ब्रेकिंग : देहरादून के बहुचर्चित रजिस्ट्री घोटाले में सहारनपुर से एक और गिरफ्तारी
साथ ही संघटन के उद्देश्य “संघटित उपभोक्ता जागरूक उपभोक्ता सुरक्षित उपभोक्ता” से अवगत कराया गया और विश्वास जताया कि आप अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा, लग्न व ईमानदारी के साथ करते हुए अपने पद की गरिमा को बनाए रखेंगे और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के अंर्तगत उपभोक्ता अधिकारों को संरक्षित करवाने हेतु अपना दिशानिर्देश देते हुए उपभोक्ता की समस्या का समाधान करवाने हेतु अपना मार्गदर्शन देंगे ।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड- एक्शन में DM! अधिकारी निलंबित
साथ ही विश्व उपभोक्ता संघटन के राष्ट्रीय कार्यालय द्वारा जिलाधिकारी देहरादून, अध्यक्ष उपभोक्ता संरक्षण फोरम, जिलापूर्ति अधिकारी देहरादून, उपभोक्ता संरक्षण आयोग उत्तराखंड सरकार को सूचनार्थ विधिवत प्रेषित की गई।