उत्तराखंड

दान की गई भूमि पर त्वरित कार्यवाही कर भूमि हस्तांतरण कराने को लेकर राष्ट्रपति से लगाई गुहार

Appealed to the President for the transfer of land by taking prompt action on the donated land

हल्दूचौड़ से मुकेश कुमार की रिपोर्ट । यहां ग्राम पंचायत गंगापुर कबडवाल के ग्राम कृष्णा नवाड़ निवासी पूरन सुनाल ने राष्ट्रपति को पत्र प्रेषित कर स्वास्थ्य व पुलिस महकमे को दान की गई भूमि पर अविलंब। हस्तांतरण की कार्यवाही कर चिकित्सालय व पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की है।

राष्ट्रपति को भेजे गए पत्र में पूरन सुनाल ने हवाला दिया है कि वह व उनका दिव्यांग भाई जगदीश सुनाल दोनों वृद्ध हो चुके हैं दोनों भाइयों के नाम लगभग 15 20 बीघा भूमि है उनकी भूमि पर पड़ोसियों की बुरी नजर लगी हुई है ओर कुछ भूमि पर उनके पड़ोसियों के साथ कई सालों से चला आ रहा विवाद वर्तमान में भी न्यायालय में विचाराधिन है।

इंतकाम: 24 घंटे के अंदर नाग की मौत का नागिन ने लिया बदला!

लगातार पड़ोसियों द्वारा उनकी व उनके दिव्यांग भाई की भूमि हड़पने को लेकर किए जा रहे प्रयासों से आजिज आकर उन्होंने पूर्व में 1 बीघा भूमि स्वास्थ्य महकमे को व वर्तमान में आधा बीघा भूमि पुलिस महकमे को दान स्वरूप देने का ऐलान किया है जिसे सभी समाचार पत्रों ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर उनके द्वारा दान की गई भूमि पर संबंधित विभाग द्वारा अधिग्रहण करा कर भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई किए जाने व उक्त भूमि पर चिकित्सालय व पुलिस चौकी स्थापित करने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button