विविध

आज सोने-चांदी की कीमत में आई गिरावट! जानें क्या हैं लेटेस्ट रेट्स

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने की कीमतों में गिरावट के कारण आज भारत में भी फिर से सोना और चांदी की कीमतें घट गई हैं. अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो जल्दी खरीद लें. सोना आज फिर हो गया सस्‍ता, जानें आज क्‍या है 10 ग्राम Gold का रेट.

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में पिछले फिलहाल गिरावट का दौर जारी है। अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। सोने की गिरती कीमतों का असर आज भारतीय बाजार में भी दिख रहा है और सोना आज सुबह के कारोबार में ही करीब 200 रुपये तक सस्‍ता हो गया है। निवेशकों के लिए सोने को महत्वपूर्ण निवेश के रूप में माना जाता है।

ब्रेकिंग: 56 साल की उम्र में सलमान खान बने दुल्हा, पहली बार की शादी

गुड रिटर्न्स (वनइंडिया मनी) ने सोने की जो आज की कीमतें जारी की हैं उसके मुताबिक आज के सोने की कीमतें आप यहां जान सकते हैं। ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में जहां मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Rate) में गिरावट आई है वहीं चांदी के भाव भी आज कम हो गए हैं। चांदी का भाव एक बार फिर 68 हजार से नीचे उतर गया है।

नई दिल्ली में आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत ₹47,950 है, वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹52,550 है।

भारतीय सर्राफा बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं। आज भी गोल्ड-सिल्वर के रेट्स कम हो गए हैं। सोना-चांदी बीते दिन की तुलना में आज कम दामों पर बिक रहा है। 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने का दाम कम होकर आज 51509 रुपये का हो गया है, जबकि चांदी भी सस्ती होकर 67344 रुपये में बिक रही है।

ब्रेकिंग: देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा

सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं। एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. ibjarates.com के अनुसार, 995 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना आज 51303 रुपये में मिल रहा है। 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 47182 रुपये में बिक रहा है।

इसके अलावा, 750 शुद्धता का सोना 38632 रुपये का हो गया है। 585 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है। अब यह 30133 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है। वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत कम होकर 67344 रुपये हो गई है।

ब्रेकिंग: विधानसभा सत्र शुरू! जानें राज्यपाल अभिभाषण की मुख्य बातें..

बीते दिन से कितने बदल गए सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव आता है। 999 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में आज मामूली गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद आज यह 182 रुपये सस्ता हो गया। 995 शुद्धता वाला सोना आज 181 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 167 रुपये कम कीमत में बिक रहा है। वहीं, 750 शुद्धता के सोने की बात करें तो इसकी कीमत आज 136 रुपये घट गई है। 585 प्योरिटी वाला सोना आज 106 रुपये सस्ता मिल रहा है। 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत आज 248 रुपये कम हो गई है।

शुद्धता  मंगलवार सुबह का भाव मंगलवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999  51509
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  51303
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  47182
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  38632
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  30133
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  67344

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है। इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है। इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है।

22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा।
21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा।
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है।
14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button