
उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट: हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का असर सीधे निचले क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. यहां बर्फबारी के बाद बहुत ज्यादा ठंड बढ़ गई है. जहां सर्दी और ठिठुरन ने यहां के जन-जीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है. वहीं उत्तरकाशी जिले से बड़ी ख़बर सामने आ रही है. नगर पालिका बड़कोट में स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई.
दरअसल उत्तरकाशी के बड़कोट में अधिक ठंड बढ़ गई है. जिसके चलते लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. इतना ही नहीं बेजुबान जानवरों के लिए भी नगर निगम ने जो व्यवस्था की है उसका बेजुबान जानवर भी फायदा उठा रहे हैं अलाव का सहारा लेकर जानवर भी ठंड से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं.
आपको बता दें कि ठंड में लोग और बेजुबान जानवर भी अलाव का सहारा लेकर ठंड से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं. पहाड़ों के मौसम में एक बार फिर से परिवर्तन आ गया है. आपको बता दें कि उत्तरकाशी के बड़कोट के लोगों ने स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है.
उत्तराखंड: सरकारी कर्मचारियों की पेंशन गायब, पूर्व विधायकों को पेंशन