यमुनाघाटी के सबसे बड़े समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव का विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल ने लिया जायजा
Purola Durgeshwar Lal, MLA of Naugaon, the largest community health center of Yamuna Ghati, took stock of

उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट आज विधायक विधानसभा पुरोला दुर्गेश्वर लाल जी ने CHC नौगाँव का औचक निरीक्षण कर हॉस्पिटल के स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओ के बारे मे जानकारी ली तथा मरीजो का हाल चाल पूछा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रफी ने CHC में जरूरत की सामग्री की कमी एवं आवासीय भवनों की दुर्दशा के बारे मे नवनिर्वाचित विधायक जी को जानकारी दी विधायक जी ने तत्काल CMO उत्तरकाशी को फ़ोन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात माननीय विधायक जी ने PWD रेस्ट हाउस में जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियो(जल संस्थान, BSNL,सिचाई विभाग आदि) को बुलाकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसाद पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति आनन्दी राणा, मण्डल अध्यक्ष श्रीमती मीना रावत,जिला महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती अमिता परमार,जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा विजय सिंह रावत,जिला महामंत्री युवा मोर्चा जयचन्द रावत,मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती पिंकी रावत,मंद अध्यक्ष युवा मोर्चा हरिमोहन राणा मीडिया प्रभारी सुनील चंद, बलदेव चौहान , कुलदीप चौहान , अजय रावत,सुनील रावत,प्रताप चौहान, प्रताप राणा,पार्षद विजयपाल सिंह रावत जी उपस्थित रहे।
जसपाल सिंह परमार