बड़ी खबर उत्तराखंड: गौशाला में घुसा 8 फीट लंबा कोबरा सांप!
Big news Uttarakhand: Cobra snake entered the Gaushala! family turmoil

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : लालकुआ के निकटवर्ती क्षेत्र बिन्दूखत्ता स्थिति ट्रॉलीलाईन इंदिरा नगर द्वितीय के एक घर कि गौशाला में देर रात को एक कोबरा सांप घुस गया।सांप को देख परिजनों में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद परिजनों ने वन विभाग की गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी को इसकी सूचना दी जिसके बाद गौला रेंज वनक्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम के वन आरक्षी पान सिंह मेहता व वनकर्मी हरीश शर्मा ने रात को घर में पहुंचकर कोबरा को सुरक्षित पकड़ लिया जिसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया ।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक संपन्न!
बताते चलें कि सांप करीब आठ बजे बिंदुखत्ता ट्रॉली लाईन इंदिरानगर द्वितीय निवासी नवीन गिरी कि घर कि गोशाला में कोबरा घुस आया था कोबरा करीब आठ फीट लंबा व जहरीली प्रजाति का था। वन विभाग की टीम ने कोबरा को गोला रेंज के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। वन विभाग की टीम में वन आरक्षी पान सिंह मेहता और वनकर्मी हरीश शर्मा मौजूद रहे।
ब्रेकिंग देहरादून: यहां DM ने दिए धारा 144 लागू करने के निर्देश
इधर वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी ने बताया कि पकड़ा गया कोबरा करीब 8 फीट लबा था जो काफी जहरीला होता है उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में सांप निकलने की घटनाएं अधिक सामने आती है उन्होंने कहा कि सापं को वन विभाग द्वारा पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।