
यह है उत्तराखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे जो कि गदरपुर से विधायक हैं। अबकी बार इन्हें उत्तराखंड मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिला तो अगले ही दिन सुबह-सुबह अपना सरकारी बंगला खाली कर विधायक हॉस्टल रेस कोर्स के लिए निकल गए। जबकि बहुत से नेता इन बंगलों को छोड़ने को तैयार नहीं होते या येन केन प्रकारेण उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं।
जाने से पूर्व उनके सरकारी बंगले में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को भी डाइनिंग टेबल पर बिठाकर नाश्ता भी करवाया और उनकी सेवा के लिए प्रसंशा भी की। यही राजनीतिक शुचिता भाई अरविंद पांडे को अन्य नेताओं से अलग करती है। यदि आप भी नेताओ से ऐसी अपेक्षा करते हो तो शेयर भी अवश्य कीजिए।