उत्तराखंड

दुःखद: यहां दर्दनाक हादसा! खाई में गिरी कार! एक की मौत

SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए नीचे खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति के शव को बरामद...

Tragic: Tragic accident here! The car fell in the ditch here! death of one

हल्द्वानी से गौरव गुप्ता: उत्तराखंड में लगातार सड़क दुर्घटना और हादसों का दौर जारी है। आज सुबह फिर नैनीताल में एक दुखद हादसा हो गया। भारी बरसात के दौरान सोमवार की सुबह नैनीताल जनपद के गरम पानी क्षेत्र से दुखद खबर सामने आई है, जहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

कार्रवाई: उत्तराखंड में दो दरोगाओं पर गिरी गाज! SSP ने किया लाइन हाज़िर

नैनीताल में आज पुलिस चौकी खैरना द्वारा SDRF को अवगत कराया गया कि गरमपानी के पास एक कार अनियंत्रित होकर मार्ग से लगभग 30 मीटर नीचे गिर गयी है। उक्त सूचना पर पोस्ट खैरना से HC नवीन कुंवर के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

ब्रेकिंग: आज सस्ती हुई गैस! इतनी हुई कटौती! देखें नए रेट

उक्त कार (UK 04 M 1313) में एक ही व्यक्ति सवार था जो कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहा था, उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। उक्त सूचना पर पोस्ट खैरना से HC नवीन कुंवर के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

अपडेट: मौसम विभाग ने फिर जारी किया 5 जनवरी तक का तात्कालिक पूर्वानुमान! अलर्ट

उक्त कार (UK 04 M 1313) में एक ही व्यक्ति सवार था जो कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहा था, उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए नीचे खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति के शव को बरामद कर स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

ब्रेकिंग: ATM से लेकर GST तक बदल गए ये नियम! जानिए क्या होगा असर

मृतक का विवरण:-
कमल कुमार वर्मा पुत्र वी. एल. वर्मा, उम्र- 46 वर्ष, निवासी- खजांची मोहल्ला, अल्मोड़ा।

रेस्क्यू टीम का विवरण:-
1. हे0का0 नवीन कुमार
2. का0 गणेश मेहरा
3. का0 सूरज बिष्ट
4. का0 कैलाश राम
5. का0 रंजीत सिंह
6. उप0चा0 जीवन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button