नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने अधिकारियों को लगाई फटकार

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : यमुना मसूरी पेयजल योजना के कार्य की धीमी गति को लेकर पालिका सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पेयजल निगम लोक निर्माण विभाग जल संस्थान मसूरी वन प्रभाग के अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पेयजल निगम के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई व शहर में जगह-जगह सड़कों की दयनीय स्थिति को लेकर चेतावनी दी कि 15 अप्रैल तक यदि कार्य पूरा नहीं किया गया तो जल निगम की एनओसी रद्द कर दी जाएगी।
बताते चलें कि इन दिनों यमुना मसूरी पेयजल योजना के तहत जगह-जगह सड़कों को खोदा गया है जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है साथ ही स्थानीय लोगों ने इसको लेकर खासा आक्रोश व्याप्त है और मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में खस्ताहाल सड़कों को लेकर व्यापारियों के साथ ही आम लोग चिंतित है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पेयजल निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि 15 अप्रैल तक कार्य समाप्त कर सड़कों की मरम्मत की जाए उन्होंने कहा कि पेयजल निगम के अधिकारी बिना पाइप लाइनों की जांच किए पाइप बिछाने का कार्य कर रहे है साथ ही जहां पर मरम्मत की गई है उसमें गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा गया है।
वही मसूरी उप जिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल द्वारा माल रोड का निरीक्षण किया गया और पेयजल निगम के अधिकारियों को माल रोड से मलवा हटाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि माल रोड के एक हिस्से पर पेयजल योजना का कार्य पूरा कर दिया गया है लेकिन वहां पर पड़े मलबे को नहीं हटाया गया है उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।