बड़ी खबर: गंगा में बहा सेल्फी ले रहा पर्यटक! रेस्क्यू जारी
This morning the team of SDRF and Jal Police has again started the search operation to find Hemant.

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां महाशिवरात्रि को एक पर्यटक सेल्फी ले रहा था। इस दौरान पर्यटक गंगा में बह गया। लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत फूलचट्टी स्थित पटना वाटरफॉल के पास दिल्ली का एक पर्यटक गंगा में बह गया। बताया जा रहा है कि पर्यटक सेल्फी लेने के लिए गंगा में उतरा था।
मसूरी: कूड़ा बीनने वालों को दिए पहचान पत्र! साझा किए अनुभव
सूचना मिलने पर जल पुलिस और एसडीआरएफ ने देर सायं तक सर्च ऑपरेशन चलाया, मगर पर्यटक का कुछ पता नहीं चला। आज बुधवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। दरअसल महाशिवरात्रि के दिन दिल्ली से 6 पर्यटक लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने पहुंचे थे। शाम के समय हेमंत 19 पुत्र नरेश भट्ट निवासी दिल्ली फूलचट्टी स्थित पटना वॉटरफॉल के पास गंगा में सेल्फी खीचने के लिए उतर गया।
ब्रेकिंग देहरादून: घायल मासूम छात्र ने तोड़ा दम! सदमे में परिजन
दोस्त इससे पहले कि कुछ समझ पाते देखते ही देखते हेमंत गंगा के बहाव के साथ बहता हुआ चला गया। दोस्तों ने चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पाकर मौके पर जल पुलिस ने गंगा में गोता लगाकर हेमंत को बचाने की कोशिश की। मगर बहाव तेज होने की वजह से हेमंत को गंगा से बाहर नहीं निकाला जा सका।
बिग ब्रेकिंग: देहरादून के डोईवाला में दर्दनाक सड़क हादसा! दो की मौत
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दिन ढलने तक सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया, लेकिन हेमंत का गंगा में कुछ पता नहीं चला। लक्ष्मण झूला थाना अध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है, जो दिल्ली से ऋषिकेश के लिए रवाना हो चुके हैं। आज सुबह एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने फिर से हेमंत को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
यह भी देखें वीडियो…