ब्रेकिंग देहरादून: घायल मासूम छात्र ने तोड़ा दम! सदमे में परिजन
हादसे में 12 वर्षीय छात्रा सृष्टि चौहान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।

देहरादूनः देहरादून से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां विकासनगर स्कूल बस हादसे में घायल एक और छात्र ने दम तोड़ दिया है। जबकि, हादसे वक्त एक छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। अब मासूम की मौत के बाद परिजन सदमे में हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम को परिजनों को सौंप दिया है।
बॉलीवुड अभिनेता गीतकार गायक लकी अली ने माल रोड पर की खरीदारी
28 फरवरी को विकासनगर के बाड़वाला स्थित एक प्राईवेट स्कूल की बस डाकपत्थर से करीब 40 बच्चों को लेकर जा रही थी। तभी बस अनियंत्रित होकर जलालिया बैरियर पास पीपल के पेड़ से टकरा गई। बस के पेड़ से टकराते ही बच्चों में कोहराम मच गया। हादसे में 12 वर्षीय छात्रा सृष्टि चौहान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।
बिग ब्रेकिंग: यूक्रेन-रूसी हमले में पहले भारतीय छात्र की मौत
वहीं, हादसे में एक अन्य छात्र नितेश नेगी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन आज 10 साल के मासूम नितेश नेगी ने दम तोड़ दिया। नितेश नेगी 5वीं कक्षा में पड़ता था। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मासूम को खोने के बाद परिजन सदमे में हैं।
यह भी देखें वीडियो…