उत्तराखंड

बड़ी ख़बर देहरादून: सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत! दो युवक घायल

Big news Dehradun: Army soldier dies in road accident! two youths injured

देहरादून :उत्तराखंड प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं राजधानी देहरादून से दुःख द खबर सामने आ रही है जहां सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत जोहड़ी रोड जाखन के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से पेड़ से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार तीन युवक घायल हो गये।

बिग ब्रेकिंग: तो 10 मार्च को टूटेगा भ्रम! CM धामी का बड़ा बयान

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान आर्मी में तैनात एक युवक की मौत हो गई, बाकी दो युवकों का इलाज चल रहा है। 24 वर्षीय सौरव रोका निवासी नई बस्ती जैतनवाला असम में पोस्टेड थे और छुट्टी पर घर आए हुए थे।

बड़ी ख़बर: कुंजवाल ने पूर्व CM हरीश रावत के लिए कही ये बड़ी बात..

इस दौरान सौरव अपने दोस्त अमर नेगी और हिमांशु थापा के साथ मोटरसाइकिल पर जाखन स्थित जोहड़ी मार्ग जा रहे थे। उसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

राजधानी देहरादून के रेलवे स्टेशन पर टहलता दिखा गजराज! देखें वीडियो

थाना राजपुर प्रभारी मोहन बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने तीनों युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है  घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button