
देहरादून: आज 27 दिसंबर यानी सोमवार को कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 18 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 213 पहुंच गई है.
पढ़ें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल! देखिए आदेश
प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,779 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,973 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 95.99% है. उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,416 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.
ये भी पढ़ें– एक्सक्लूसिव: उत्तराखंड में लगा नाइट कर्फ्यू! SOP जारी
आज का आंकड़ा: सोमवार को देहरादून में 12, चंपावत में 1, नैनीताल में 2, उधमसिंह नगर में 5 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि, पिछले 24 घंटे में अन्य जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है.