
देहरादून:उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली। देहरादून में तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारें भी पड़ीं। वहीं, हरिद्वार में बारिश के साथ ओले भी पड़े। जिससे ठंड बढ़ गई। मौसम का मिजाज बदलने से लोगों में स्वास्थ संबंधी परेशानियां भी हो रही है।
देहरादून में एक बार फिर मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। शनिवार की सुबह से आसमान में बादल छा गए। काले घने बादलों के बीच बारिश शुरू हो गई है। बारिश के चलते सन्नाटा पसरा है। मौसम के तल्ख तेवरों के चलते ठंड में एकाएक इजाफा हो गया है। शनिवार को भी सुबह से मौसम तेवर तल्ख है। घने बादलों के बीच रिमझिम बारिश के चलते ठंड में काफी इजाफा हो गया है। बारिश के चलते लोग घरों के अंदर ही दुबकने को मजबूर हो गए है।
बड़ी ख़बर: सरकारी दुकानों से राशन लेने के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
वहीं, केदारनाथ समेत ऊंची चोटियों पर दूसरे दिन भी बर्फबारी का दौर जारी रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। प्रदेश के मैदानी जिलों में बूंदाबांदी हो रही है तो ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी के बाद प्रदेशभर में ठंड बढ़ गई है।
गंगोत्री, केदारनाथ, चकराता, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा आदि में बर्फबारी के बाद ठंड में इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने 26 से 27 फरवरी को बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। दोबारा घिरे बदलो के बाद देहरादून में खबर लिखे जाने तक बारिश और घने काले बादल और धूप निकल चुकी है।
यह भी देखें वीडियो…