
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : सूबे में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे सियासी संग्राम भी तेज होता भी दिख रहा है इसी के चलते वरिष्ठ समाजसेवी एंव राज्य आन्दोलनकारी भावना पाडे ने अपनी नई नवनियुक्त जनता कैबिनेट पार्टी का ऐलान करते हुए प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
इधर प्रदेश कि नवनियुक्त जनता कैबिनेट पार्टी कि मुखिया भावना पाडे के उत्तराखंड चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब राज्य में सियासत तेज हो गई है। अब उत्तराखंड में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अब जनता कैबिनेट पार्टी के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद यहां दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा वही जनता कैबिनेट पार्टी की मुखिया भावना पाडे ने उत्तराखंड कि सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
बताते चले कि लालकुआ एक निजी कार्यक्रम में पहुंची जनता केबिनेट पार्टी की मुखिया भावना पाडे ने कहा कि इस बार हम अपनी नवनियुक्त जनता कैबिनेट पार्टी से राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे और पूरी दमदारी के साथ चुनाव लड़ेंगें।
उन्होंने ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जबकि दोनों ने राज्य की जनता को ठगने का काम किया है लेकिन इस बार जनता इनके जाल में फंसने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का नाम जनता कैबिनेट पार्टी है और पार्टी का चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन हो चुका है तथा पार्टी सिंबल के लिए उन्होंने चुनाव आयोग में 16 निशान चिन्ह भेजे हैं जिसमें उन्होंने क्रैन चिन्ह की मांग प्रमुखता से की है।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनता से जुड़ी मूलभूत समस्याओं को लेकर चुनाव लड़ेगी उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में कांग्रेस और भाजपा के कार्यों की पोल जनता के सामने उनकी पार्टी के द्वारा खोलने का काम किया जाएगा। आम आदमी पार्टी को लेकर उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी बाहरी पार्टी है जिसकी स्वीकार्यता उत्तराखंड के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों द्वारा नहीं की जा रही है।