Politics: हरदा ने की CM धामी की तारीफ! कह दी ये बड़ी बात
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 14 फरवरी को समाप्त हो चुके हैं। मतगणना का इंतजार सभी को बेसब्री से है। फरवरी में हुए मतदान के बाद भले ही खत्म हो गए हो, लेकिन मतदान के बाद से ही बयानबाजी का दौर जारी है। राजनीतिक दलों में एक दूसरे के प्रति आरोप-प्रत्यारोप जारी है। उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत देहरादून में सीएम पिष्कर सिंह धामी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
बड़ी ख़बर: शिक्षकों की कार खाई में गिरी, 3 की मौत
दरअसल, हरिश रावत ने सीएम धामी की तारीफ करते हुए कहा है कि पुष्कर सिंह धामी एक विनम्र सीएम हैं। इसके साथ ही हरीश रावत ने राज्य में कांग्रेस की जीत का दावा भी किया। हरिश रावत ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि पुष्कर सिंह धामी एक विनम्र सीएम हैं। कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम नहीं करेगी। राज्य विधानसभा चुनाव में हमें 48 से अधिक सीटें मिलेंगी।
ब्रेकिंग: भितरघात तूफान के बीच हरदा का त्रिवेंद्र के लिए छलका दर्द
हरीश रावत ने कहा कि मैं कांग्रेस का व्यक्ति होने के नाते कह रहा हूं कि कांग्रेस कहीं भी बदले की भावना से काम नहीं करेगी। हमें राज्य की तस्वीर बदलने के लिए समय चाहिए, हम किसी से बदला लेने के लिए नहीं आ रहे हैं। 48 से ज़्यादा सीटें आने की उम्मीद है। हरीश रावत ने कहा कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ से 14 विधानसभाओं की सीट कांग्रेस के झोली में आती है तो इससे बड़ा सम्मान मेरे लिए और क्या होगा?
उत्तराखंड: चंपावत में हुआ भीषण सड़क हादसा! 13 लोगो की मौत
साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के अंदर इन दिनों जिस तरह से गुटबाजी बाहर सामने निकलते आ रहे हैं, उससे यह प्रतीत हो रहा है कि जो 2016 में जो बीजेपी ने महा पाप किया था वह 2022 छोड़िए 2027 में भी देखने को मिलेगा। बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ है और 10 मार्च को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। बरहाल चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भी यह पता चल पाएगा कि आखिर किसके सर ताज सजेगा?