विविधवीडियो

जब बोरी भर चिल्लर लेकर शोरूम पहुंचा शख्स! देखिए फिर क्या हुआ

शख्स का यह अंदाज देख शोरूम पहुंचा तो भौचक्‍के रह गए लोग

आपने कभी सिक्‍कों से भरी बोरी देखी है? शायद नहीं देखी होगी… क्‍योंकि इतने सारे सिक्‍के जुटाना हर किसी के बस की बात थोड़े ही है! मगर..सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्‍स बोरी भरकर सिक्‍के बाइक के शोरूम में ले जाता है और अपने सपनों का स्कूटर खरीदने की कोशिश करता है।

बोरा भर चिल्लर लेकर पहुंचा स्कूटर खरीदने बूंद-बूंद से घड़ा भरने वाली कहावत तो हम सबने सुनी है, लेकिन सिक्का-सिक्का जोड़कर स्कूटर खरीदने जैसी घटनाएं बहुत कम सामने आती हैं। असम के एक शख्स ने यही कर दिखाया है.. स्कूटर खरीदने के लिए छोटी-छोटी सेविंग करके एक दुकानदार सुजुकी शोरूम पहुंचा और पेमेंट की राशि देखकर शोरूम वालों के होश उड़ गए। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उत्तराखंड: पूरे शहर की सफाई व्यवस्था चौपट! आप भी देखिये

दरअसल इस दुकानदार ने कुछ महीनों तक चिल्लर जमा की और स्कूटर की कीमत के सिक्के पूरे होते ही ये खरीदने पहुंच गया। अब छोटी सेविंग से बड़ी चीज खरीदने की ये स्टोरी लोगों को प्रेरित कर रही है। एक यूट्यूबर ने अपने चैनल पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें दास ने कहा कि आज एक शख्स असम के बारपेटा की सुजुकी डीलरशिप पर स्कूटर लेने आया है।

उत्तराखंड: प्रदेश में बनने जा रही ये सरकार! इन्द्र तो यही दावा कर रहे

हमें इससे सीखना चाहिए कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए आपको काफी पैसा चाहिए होता है और छोटी-छोटी सेविंग करके भी अपने सपनों को पूरा किया जा सकता है। ये वीडियो स्टेशनरी की छोटी सी दुकान चलाने वाले शख्स का है जिसमें दावा किया गया है कि 7-8 महीने तक चिल्लर जमा करने के बाद उन्होंने ये सुजुकी स्कूटर खरीदा है। वीडियो में देखकर पता लगता है कि इस दुकानदार ने सुजुकी अवेनिस 125 खरीदी है।

अपडेट: उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में दिख सकता है यह बड़ा फेरबदल

मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि डीलरशिप पर पहुंचा ये शख्स बोरा भरके चिल्लर लाया था जिसे गिनने में 3 घंट से ज्यादा समय लगा है। बोरा भर ये चिल्लर करीब 5 बकेट में डाली गई जिसके बाद रकम पूरी होने पर कागजी कार्यवाही के बाद स्कूटर की चाबी दुकानदार को सौंप दी गई। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो चुका है और इसे देखकर लोग कह रहे हैं कि सपने पूरे करने में काफी समय और धैर्य दोनों लगता है। हम सबको इस दुकानदार की सकारात्मक सोच से प्रेरणा लेने की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button