विविध

Google Pay से जुड़ी बड़ी ख़बर! देखें किन-किन लोगों को होगा फायदा?

Big news related to Google Pay! See who will benefit?

Google Pay Loan :  गूगल पे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। गूगल पे अपने कस्टमर्स के लिए खास स्कीम लेकर आया है। इससे सीधे आपके खाते में एक लाख रुपये आ जाएंगे। डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (DMI) ने गूगल पे पर पर्सनल लोन प्रोडक्ट लॉन्च किया है।

ब्रेकिंग: BJP में अंदरूनी गुटबाजी! हार की बेचैनी, सर फुटव्वल है: हरदा

कई बार आपको पैसे की आकस्मिक जरूरत पड़ जाती है और बैंकों (Banks) से आपको बेहद ऊंची दरों पर पर्सनल लोन (Personals Loan) मिलता है। ऐसे में एक नया तरीका आया है जिसके जरिए आपको 1 लाख रुपये तक का लोन तुरंत (Instant Loan) मिल जाएगा। आप गूगल पे से तो परिचित होंगे, इसी से अब आपको 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन (Personals Loan) मिल सकता है।

ब्रेकिंग: उत्तराखंड के इस अधिकारी की चाकू गोदकर हत्या

यह जो 1 लाख का पर्सनल लोन (Personals Loan) मिल रहा है, यह DMI Finance और जानी मानी पेमेंट कंपनी Google पे मिलकर दे रही है। अगर आप एक कम इंट्रेस्ट वाला लोन (Interest Loan) लेने की सोच रहे है, तो इस लोन को ले सकते है, क्यूंकि यह लोन आपको मार्केट में जो इंट्रेस्ट रेट (Interest Rate) चल रहा है, उससे कम में मिल जाता है।

इस लोन (Loan) को लेने के लिए ग्राहक का गूगल पे पर कस्टमर होना जरूरी है और नया अकाउंट(New Account) ना होकर उसी क्रेडिट हिस्ट्री (Credit History) अच्छी होनी चाहिए, तभी ये लोन मिल पाएगा। हर शख्स को ये लोन मिल ही जाए ऐसा जरूरी नहीं, क्योंकि इसके लिए क्रेडिट हिस्ट्री (Credit History) अच्छी होना जरूरी है।
डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड (DMI Finance Limited) की तरफ से प्री- क्वालिफाइड एलिजिबिल यूजर्स ये लोन ले पाएंगे और गूगल पे की तरफ से लोन की पेशकश होगी। पर्सनल लोन की इस सुविधा को 15,000 से अधिक पिन कोड के साथ लॉन्च किया जा रहा है। कस्टमर इस सर्विस के तहत अधिकतम 36 महीनों के लिए 1 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं।

 

ऐसे करे अप्लाई –

  • सबसे पहले हमें Google Pay पर अकाउंट बनाना होगा यदि आपके पास पहले से ही Google Pay अकाउंट मौजूद है तो आपको Google Pay को ओपन करना है होम पेज पर मौजूद ऑप्शन Buisness And Bills ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Explore के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • (Google Pay Loan Online) इसके बाद आपको फाइनेंस का ऑप्शन मिलेगा।
  • फाइनेंस ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं वैसे ही आपको कुछ Loan देने वाली कंपनी के नाम दिखाई देंगे जैसे कि Just Money, Money View Loan, Bajaj Finance आदि।
  • यह सभी लोन कंपनियां Google Pay के साथ मिलकर हमें लोन देने का काम करती है वह भी सीधे हमारे Bank Account में इसी ऑप्शन में से Money View Loan बिल्कुल आसान लोन सेवा है आज हम इसी की प्रक्रिया को जानेंगे।
  • अब हमें Money View Loan पर सिंपली क्लिक करना है और अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से लॉगिन कर लेंगे लॉग इन करने के बाद भी नीचे लिखे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।
  • बड़ी ख़बर उत्तराखंड: 5 विधानसभा सीटों पर लगा सट्टा!

ये है डाक्यूमेंट्स – 

  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • बैंक स्टेटमेंट पासबुक

गूगल पे ऐप खोलें: अगर आप प्री अप्रूव्ड लोन के लिए एलिजिबल हैं तो आपको Promotions के नीचे Money का ऑप्शन दिखेगा। यहां Loans पर क्लिक करें। इसके बाद Offers का ऑप्शन खुलेगा। इसमें DMI का ऑप्शन दिखेगा।

बता दे कि Document अपलोड करने के बाद अपना लोन Application भरकर Money View Loan पर अपलोड कर देना है। इसके बाद आपकी Loan Application ,Money View Loan पर Review में चली जायगी। सभी कुछ सही पाया गया तो आपका Loan Application Approve होते ही Loan आपके Bank Account मैं Transfer कर दी जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button