उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022वीडियो
Breaking ऋषिकेश: मतदान समाप्त! EVM मशीन सील!
ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: विधानसभा ऋषिकेश में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान।। 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत 57.82 रहा 6 बजे सभी मतदान केंद्रों के मुख्य गेट को कर दिया गया था बंद।। जो मतदाता 6 बजे तक मतदान केंद्र के भीतर कर गए प्रवेश उन्हें ही मिली मतदान करने की अनुमति।। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद पीठासीन अधिकारियों द्वारा ईवीएम मशीन की गई सील।। कई मतदान केंद्रों पर अभी भी है मतदाताओं की भीड़।।
देखिए मतदान दिवस की आज की Special वीडियो