Breaking: देहरादून में 11 बजे तक हुआ 19.53 प्रतिशत मतदान
चकराता में सबसे ज्यादा 25.59 प्रतिशत मतदान दर्ज
देहरादून जनपद में 11 बजे तक 19.53 प्रतिशत हुआ मतदान
चकराता में सबसे ज्यादा 25.59 प्रतिशत मतदान दर्ज
डोईवाला मे 11 बजे तक हुआ 19.54 प्रतिशत मतदान
देहरादून: उत्तराखंड में पांचवीं विधानसभा के लिए मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक पूरे प्रदेश में 18.97 प्रतिशत मतदान हो चुका है। तो वहीं, राजधानी देहरादून की बात करें तो देहरादून में 11 बजे तक 19.53 प्रतिशत मतदान हुआ है। तो वहीं, अल्मोड़ा 11 बजे तक कुल 15.08 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभाओं की बात करें तो धारचूला में 14.42 प्रतिशत, डीडीहाट में 17.59 प्रतिशत, पिथौरागढ़ में 15.89 प्रतिशत, गंगोलीहाट में 16.28 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
देहरादून में जगह-जगह पोलिंग बूथों में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी है। बढ़-चढ़कर लोग मतदान में भाग ले रहे हैं। मतदाता खामोश हैं कि अपना वोट किसको देंगे चुनाव काफी रोचक बना हुआ है। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रातः से शुरू कराया गया।
मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार का मतदाता बिल्कुल खामोश है और अंदाजा लगाना बिल्कुल मुश्किल हो रहा है कि उनका रुझान किस ओर होगा। प्रातः से ही मतदान स्थल पर मतदाताओं की भीड़ को देखकर लगता है कि इस बार वोट प्रतिशत अधिक हो सकता है, क्योंकि प्रात से ही मतदान केंद्रों में भारी भीड़ भाड़ शुरू हो गई है।