बड़ी ख़बर: हिजाब, बुर्का सहित इन पर लगी पाबंदी
The department has asked to follow the guidelines till further orders.

वहीं जहां पर छिड़ी बहस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रहे हैं जहां बुर्खा हिजाब और भगवा गमछा पर रोक लगा दी गई है कर्नाटक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने अगले आदेश तक स्कूलों के छात्रों को भगवा गमछे, स्कार्फ, हिजाब और इसी तरह के धार्मिक झंडे प्रतीक चिह्व वाले कपड़े आदि कक्षाओं के अंदर पहनने पर रोक लगा दी है। राज्य अल्पसंख्यक विभाग ने गुरुवार देर शाम इस संबंध में सर्कुलर भी जारी कर दिया है।
Politics!हलचल:तो कौन बनेगा उत्तराखंड का CM?जानें क्या बोले प्रीतम?
कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के आधार पर सभी शिक्षण संस्थानों में हिजाब, बुर्का और भगवा गमछे पर पाबंदी लगी हुई है। विभाग ने अगले आदेश तक स्कूली छात्रों को भगवा शॉल, स्कार्फ, हिजाब, या धार्मिक झंडे और इसी तरह की किसी भी चीज को कक्षाओं के अंदर पहनने से रोक लगाई है। विभाग ने अगले आदेश तक दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है।
Karnataka Minority Welfare Department restrains students of schools under the Dept from wearing saffron shawls, scarfs, hijab, religious flags or similar inside classrooms until further orders pic.twitter.com/xPjfR74Np6 — ANI (@ANI) February 17, 2022
देहरादून: गांधी पार्क के बाहर सड़क पार करते दिखे सुपरस्टार अक्षय कुमार!
वहीं दूसरी ओर हिजाब प्रतिबंध के खिलाफ लड़ रही मुस्लिम छात्राओं ने गुरुवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय से अपील की कि उन्हें कम से कम शुक्रवार और रमजान के महीने में हिजाब पहनकर कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति दी जाए। मुस्लिम समुदाय की छात्राओं ने दावा किया कि हिजाब पर प्रतिबंध पवित्र कुरान पर प्रतिबंध लगाने के बराबर है।
बिग ब्रेकिंग: कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश ने EVM पर दिया बड़ा बयान..
उच्च न्यायालय ने अपने अंतरिम आदेश में हिजाब विवाद से संबंधित सभी याचिकाओं पर विचार लंबित रखते हुए पिछले सप्ताह सभी विद्यार्थियों को कक्षा के भीतर भगवा शॉल, स्कार्फ, हिजाब पहनने और कोई भी धार्मिक ध्वज लाने से रोक दिया था।
यह भी देखें…