UKSSSC: जानें उत्तराखंड सरकार के इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि

बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका है कल यानी शनिवार को इन पदों पर अंतिम तिथि है इच्छुक युवा जल्द से जल्द आवेदन करें। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UKSSSC द्वारा संगणक, सांख्यिकी सहायक समेत कई पदों पर भर्ती (UKSSSC Recruitment 2022) निकाली गई है।
जिनके लिए आवेदन की लास्ट डेट कल यानी 12 फरवरी 2022 है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द आयोग की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.uksssconline.in पर जाकर आवेदन (UKSSSC Recruitment 2022) कर लेना चाहिए।
आयोग द्वारा कुल 93 पदों पर भर्ती (UKSSSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.म। जिनमें संगणक, सांख्यिकी सहायक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी और सहायक शोध अधिकारी के पद शामिल हैं।
आवेदन शुल्क: बता दें कि पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा, क्योंकि उत्तराखंड सरकार द्वारा घोषणा की गई थी कि, 31 मार्च 2022 तक भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन: पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट recruitment.uksssconline.in पर विजिट कर उपलब्ध आवेदन पत्र भरना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।