ब्रेकिंग उत्तराखंड: AAP को झटका! 26 ने झाड़ू छोड़ थामा हाथ

काशीपुर: जैसे-जैसे उत्तराखंड विधानसभा 2022 के चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे वैसे सभी राजनीतिक दलों में दलबदल का हताहत लगातार जारी है उत्तराखंड में चुनावी समर में गर्माहट के सियासत देखने को मिल रही हैं। वही काशीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दलबदल जारी है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है।
मतदान से पहले जोड़तोड़ का क्रम जारी है। काशीपुर में कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। आम आदमी पार्टी के 26 युवा नेता-कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के संयोजक प्रकाश जोशी ने आम आदमी पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष शाहनवाज सिद्दीकी, बूथ अध्यक्ष रिजवान खान को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई है।
इसके साथ ही कार्यकर्ता डॉ. जाहिद खान, वसीम सिद्दीकी, सलीम सिद्दीकी, मोहम्मद फैसल, वसीम सिद्दीकी, तनवीर सिद्दीकी, परवेज सिद्दीकी, जसीम खान, फैसल खान, जुबै सिद्दीकी, आरिफ सिद्दीकी, शाकिर सिद्दीकी, अमान, मोहसिन, मो. कादिर खान, मो. साहिल सलमानी, अनस कस्सार, शानू सिद्दीकी, जुबैर हुसैन, सद्दाम सिद्दीकी, मो. ताज, शाहनवाज सिद्दीकी, सलीम मामू व मो. नावेद को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई है।