Politics: BJP नेता केदार रावत का बढ़ता जनाधार!

उत्तरकाशी।। यमुनोत्री विधानसभा में बीजेपी निवर्तमान विधायक केदार सिंह रावत के बढ़ते जनाधार से विरोधियों के प्रत्याशियों में चिंता की लकीरें नजर आने लगी है। यमुना घाटी हो या गंगा घाटी दोनो तरफ सभी क्षेत्र और पट्टी यो में जहां भी केदार सिंह रावत जनसम्पर्क के लिए निकलते उनके साथ समर्थकों का बड़ा हुजुम उमड़ पड़ता है।
यमुनोत्री क्षेत्र में मुख्य तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान दिख रहे है जिसमे कॉग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी दोनो कॉग्रेस से जुड़े थे दोनों की खींचा तानी में सत्ताधारी बीजेपी के प्रत्याशी केदार सिंह रावत को फायदा मिलता दिख रहा है। वहीं पूरे प्रदेश के साथ-साथ यमुनोत्री में भी बीजेपी की लहर चरम पर है।
बता दें कि यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी केदार सिंह रावत पांचवी बार विधान सभा चुनाव लड़ रहे है और उनके द्वारा विधान सभा क्षेत्र में किए गए चहुमुखी विकास के आधार पर चुनाव लड़ रहे है भाजपा के नेता केदार रावत दो बार इस क्षेत्र से विधायक रहे है। यमुनोत्री विधानसभा को राजनीति के जानकार अभी तक कॉग्रेस का मजबूत किला बताते रहे। लेकिन इस बार यहां समीकरण बदल गये हैं।
दरअसल कॉग्रेस ने पूर्व प्रत्याशी को टिकट ना दे कर अपनी हार निचित करा दी थी दरसल दीपक बिजलवान को टिकट दे कर कॉग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओ में असंतोष है। सालों से टिकट की बाट जोह रहे संजय डोभाल को टिकट न दिये जाने से खासे नाराज हैं। जिससे कॉग्रेस पार्टी में दो फाड़ हुआ है जिससे बीजेपी को पूरा फायदा होते दिख रहा है।।