ब्रेकिंग: BJP को बड़ा झटका! ब्लाॅक प्रमुख ने ज्वाइन की कांग्रेस
चुनाव से पूर्व बीजेपी को लगा झटका! कांग्रेस को मिली सफलता

हल्द्वानी/लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव में कुछ ही वक्त शेष रह गया है। ऐसे में वोटिंग से पहले कांग्रेस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। तो वहीं बीजेपी का एक और विकेट गिर गया है जिससे बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। जी हां आज हरीश रावत ने एक और सफलता प्राप्त की है।
लालकुआं में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार! कांग्रेस-BJP के लिए चुनौती
वीआईपी सीट बनी लालकुआं विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चुनाव लड़ने के बाद भाजपा के एक के बाद एक विकेट गिर रहे हैं आज भाजपा को बड़ा झटका लगा है जहां ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने कई बीडीसी सदस्यों के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। वहीं दूसरी तरफ हरीश रावत ने ब्लाक प्रमुख को कांग्रेसका पटका पहनाकर उन्हें सदस्यता दिलाई।
चुनावी रण: जानें कहां है हरीश रावत का उत्तराखंड में नया ‘ठिकाना’
लालकुआं विधानसभा में हरीश रावत के चुनाव लड़ने से भाजपा एक बार फिर से बैकफुट पर आ गई है। विदित रहे कि रूपा देवी ने अथक परिश्रम के बाद हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी भारतीय जनता पार्टी झोली में डाली थी, उनका कांग्रेस में जाना भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। ब्लाक प्रमुख रूपा देवी सहित बीडीसी मेंबरों को कांग्रेस में शामिल करने में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल पीसीसी सदस्य हरेंद्र बोरा सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।