
*21.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया*
डोईवाला (आशीष यादव) :- आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के परिपेक्ष में थाना डोईवाला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में डोईवाला पुलिस द्वारा 21.20 gm अवैध स्मैक के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया
पुलिस अधीक्षक देहात महोदय* के निर्देशानुसार, *क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में चौकी प्रभारी लालतप्पड़ द्वारा मय हमराही कर्मचारी के दौराने चैकिंग की रात्रि को लालप्पड़ क्षेत्र से तीन अभियुक्तों को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना डोईवाला पर धारा 08/20 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त गणो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा
अभियुक्त का नाम
*1 , शैलेश पुत्र सूर्यभान निवासी शिवलोक कॉलोनी अधोइवाला थाना रायपुर*
*2 अभिषेक पुत्र उमेश चंद निवासी तुनवाला थाना रायपुर*
*3 शुभम पुत्र विजय निवासी गढ़वाली कॉलोनी थाना रायपुर*
*बरामदगी की गई*
*1- शैलेश के कब्जे से बरामद 08.70 gm अवैध स्मैक*
*2- अभिषेक के कब्जे से बरामद05.60* *ग्राम अवैध स्मैक*
3 *शुभम के कब्जे से बरामद 06.90 ग्राम अवैध स्मैक*
*अनुमानित कीमत लगभग ₹110000*
*पुलिस टीम में मौजूद रहे ।
*1-उप निरीक्षक कविंद्र राणा, चौकी प्रभारी लालतप्पड़ थाना डोईवाला।*
**2- कान्स0 सतपाल भंडारी* *चौकी लालतप्पड़*
**3- कान्स0 विनीत पंवार* gv*चौकी लालतप्पड़*
**4- कान्स0 अतुल चौहान* *एडीटीएफ टीम थाना*
*5 कॉन्स्0 शशिकांत* *एडीटीएफ *टीम थाना डोईवाला**