उत्तराखंडकोविड-19

प्रदेश में आज पांच की मौत! देखिए ज़िलेवार संक्रमितों की संख्या

Five died in the state today! See district wise number of infected

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ आज फिर तेजी से बढ़ गया है, 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जनपदों में आज कोरोना के कुल 2184 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 75101 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 2260 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 41892 मरीज स्वस्थ हो चुके है। रविवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2184 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। आज पांच की मौत हो गई है।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: एग्जिट पोल पर लगी रोक! जानें कब जारी होंगी पाबंदी.?

देखिए ज़िलेवार संक्रमितों की संख्या:

देहरादून जिले से 602, हरिद्वार से 199, नैनीताल से 95, उधमसिंह नगर से 181, पौडी से 167, टिहरी से 62, चंपावत से 36, पिथौरागढ़ से 80, अल्मोड़ा 332, बागेश्वर से 65, चमोली से 224, रुद्रप्रयाग से 212, उत्तरकाशी से 93 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button