केदार सिंह रावत ने किया यमुना घाटी क्षेत्र के गांव का डोर टू डोर भ्रमण

आज यमुनोत्री विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी केदार सिंह रावत के द्वारा यमुना घाटी के कई गांव का क्षेत्र भ्रमण किया गया।जिसमें शुरुआत कंसेरु गांव चक्कर गांव उपराडी साडा नंदगांव छटगा गांव पोलगाव नन्द गांव आदि सभी गांव का भ्रमण किया गया। इस दौरान विधायक केदार रावत ने कई ग्राम वासियों को भी बीजेपी में शामिल कराया।
उत्तरकाशी:/- अभी-अभी बड़ा हादसा: सेना के उच्चाधिकारी की कार खाई में दुर्घटनाग्रस्त
इस दौरान ग्राम वासियों का आशीर्वाद लेकर विधायक जी के द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए। विकास कार्यों को जनता के सामने रखा गया और उसी के आधार पर वोट की अपील की गई। केदार सिंह के द्वारा किए गए सार्वजनिक विकास कार्यों के लिए समर्थन मांगा गया। सभी ग्राम वासियों के द्वारा विधायक जी को पूर्ण समर्थन और प्यार आशीर्वाद मिला।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड शिक्षा विभाग से स्कूल खुलने को लेकर नया आदेश जारी
इसके उपरांत केदार सिंह रावत को ग्राम वासियों ने विश्वास दिलाया कि आने वाले 14 मार्च को आपको सभी बूथ स्तर पर पूर्ण समर्थन मिलेगा। केदार सिंह रावत के साथ कई बीजेपी कार्यकर्ता भी क्षेत्र भ्रमण में साथ थे।
ब्रेकिंग: डोईवाला से धीरेंद्र सिंह पवार का BJP से टिकट कन्फर्म
इस दौरान भ्रमण में पूर्व जिला अध्यक्ष गजेंद्र राणा, जशोदा राणा, विजय रावत, राजाराम जागुड़ी, शालेंद्र राणा, धनवीर रावत, विनोद राणा, अरूण रावत, मनोज बर्तवाल, विनोद रावत आदि कार्यकर्ता शामिल थे।।