ब्रेकिंग: हरक सिंह रावत का टिकट फाइनल: सूत्र
हरीश और रणजीत यहां से लड़ेंगे चुनाव: धीरेंद्र प्रताप ने बताया यहां बदलेंगे प्रत्याशी

टिकट की घोषणा के बाद से उत्तराखंड कांग्रेस में बढ़ गई है कलह
हरीश रावत के करीबी रहे रणजीत रावत ने भी कर रहे है विरोध
रामनगर सीट से हरीश रावत को उम्मीदवार बनाए जाने पर जताया विरोध
रणजीत रावत ने निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने का किया है ऐलान
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 16 सीटों पर खतरा दिखाई दे रहा है। इसके लिए कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित अन्य नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। कांग्रेस नेता इन सीटों पर रणनीति में जुट गए हैं। कांग्रेस ने अभी दो बार में 64 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है, बाकी छह सीटों पर भी आज शाम तक घोषणा होने की संभावना है।
वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत लाल कुआं से, पूर्व विधायक रणजीत रावत सल्ट से ,कालाढूंगी से महेश शर्मा और पूर्व सांसद महेंद्र पाल रामनगर से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार होंगे। यह जानकारी आज यहां देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है।
भाजपा से निष्कासित डोईवाला के नेताओं ने की भाजपा में घर वापसी
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि हरक सिंह रावत का टिकट भी कांग्रेस ने फाइनल कर दिया है। हरक सिंह रावत को चौबट्टाखाल से कांग्रेस अपना प्रत्याशी बनाने जा रही है।
ब्रेकिंग: BJP ने जारी की 9 प्रत्याशियों की लिस्ट
जब से हरक सिंह रावत ने कांग्रेसी सदस्यता ली है तब से लगातार चल रहा है कि हरक सिंह रावत के चुनाव लड़ेंगे और अगर लड़ेंगे तो कहां से लड़ेंगे तो आप लगभग के फाइनल माना जा रहा है कि हरक सिंह रावत का टिकट भी कांग्रेस ने फाइनल कर दिया है। हरक सिंह रावत अब चौबट्टाखाल से चुनाव लड़ने जा रहे हैं । सूत्र