Yellow Alert: पानी का जलस्तर बढ़ने से यहां बह गई आधी से ज्यादा सड़क! देखिए वीडियो
देहरादून/सहस्त्रधारा: उत्तराखंड में मानसून का दौर जारी है। प्रदेश में मौसम पल-पल बदलता रहता है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिसके चलते आवाजाही बाधित हो रही है, कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।
भारी बारिश के कारण सहस्त्रधारा मालदेवता रोड पर अधिक बारिश होने के कारण जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते मालदेवता रोड के नीचे वाले पुल के समीप अचानक नदी में आया पानी सड़क को बहा कर ले गई है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस प्रकार से नदी का बहाव सड़क को बहाकर ले गई।
आप देख सकते हैं कि यहां पर आधी से ज्यादा सड़क को नदी अपने साथ बहाकर ले गई है लोगों का कहना है कि यदि और अधिक पानी यहां आता तो घरों और दुकानों में भी पानी घुस सकता था गनीमत रही कि नुकसान नहीं हुआ है।
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून में आज प्रदेश के 9 जिलों में गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के देहरादून, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिलों के अधिकांश स्थानों और शेष जनपदों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। आपको बता दें कि मौसम को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान के अनुसार राज्य के नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने ऐसे मौसम को देखते हुए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं, मौसम विभाग ने राज्य के देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है. जिससे देखते हुए विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट (YELLOW ALERT) जारी किया है.
वहीं, देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आज गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है.