
पौड़ी से भगवान सिंह की रिपोर्ट: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बीते दिन शराब पीकर शिक्षक बच्चों के साथ भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा था तो वही बच्चों के भविष्य के लिए को लेकर परिजनों ने मांग की थी जिसको स्टेट न्यूज़ UK में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसका वीडियो भी प्रमुखता से दिखाया गया।
खबर का असर आपको बता दें कि शिक्षा महानिदेशालय ने इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए शराब पीकर बच्चों को पढ़ाई कर आ रहा शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
उप शिक्षा अधिकारी थलीसैंण के पत्र संख्या / 603/2021-22 दिनांक 14 मार्च 2022 द्वारा उपलब्ध करायी गई आख्या / संस्तुति के आधार पर श्री प्रदीप कुमार, प्र०अ० रा०प्रा०वि० कुणेध विकास खण्ड थलीसैण जनपद पौड़ी गढ़वाल को, जिनके विरूद्ध प्रथम दृष्टया संलग्न आरोपों के आधार पर अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित (Contemplated) है, एतदद्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए कार्यालय उप शिक्षा अधिकारी थलीसैंण में सम्बद्ध किया जाता है।