
UP Elections: अपर्णा यादव को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
UP Assembly Election 2022: मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई हैं.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. फिलहाल उनके लखनऊ से चुनाव लड़ने पर सस्पेंस है. सूत्रों के मुताबिक मुलायम ने सहमति नहीं दी है.
साफ है बीजेपी अपर्णा यादव को अपने खेमे में लाकर यह मैसेज देने में कामयाब साबित हुई है कि जिसके घर में ही एकता नहीं है वह प्रदेश को क्या चला पाएगा साफ है अपर्णा यादव का बहुत बड़ा जनाधार ना हो लेकिन उनके पार्टी में शामिल होने से मैसेज बड़ा गया है.
समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भाजपा की बहुत आभारी हूं. मेरे लिए देश हमेशा सबसे पहले आता है. मैं पीएम मोदी के काम की प्रशंसा करती हूं.
उत्तराखंड: आज इन जिलों में बारिश या बर्फबारी की आशंका
अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुलायम सिंह की पुत्रवधू होने के बावजूद भी अपर्णा यादव ने अपने विचार रखे हैं. काफी दिनों की चर्चा के बाद उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया.