
उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 सफल एव शान्ति पूर्ण रूप से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (SVEEP) कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हस्ताक्षर कर जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ कियाl
ब्रेकिंग: हरक का बड़ा बयान! ‘कल से समय नहीं मिला’
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 14 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव में शत- प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किये जाने के साथ ही मतदेय स्थलों पर दिव्यांग जनों, वरिष्ठ नागरिकों की पहुंच सुगम बनाने व कोविड-19 हेतु अपेक्षित व्यवहार आदि जानकारियां आम लोगों तक पहुंच सके यह अभियान प्रारंभ किया गया l जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन समुदाय एवं ग्रामीणों में मतदाताओं को जागरूक भी किया जाएगा l
ब्रेकिंग उत्तराखंड: अपर निदेशक से निदेशक बनी डाॅ. सरोज नैथानी! आदेश
हस्ताक्षर अभियान में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, स्वजल पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप सिंह मटूड़ा , जिला सचिव स्काउट्स एंड गाइड्स सुरेंद्र सिंह मेहरा, स्काउट गाइड अधिकारी मंगल सिंह पंवार, एनसीसी अधिकारी लोकेंद्र सिंह परमार, प्रवक्ता युद्धवीर सिंह राणा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट एंड गाइड राजपाल सिंह पंवार, प्रधानाचार्य गंगोरी एवं विधानसभा चुनाव में प्रशिक्षण के लिए आए सभी पीठासीन अधिकारी भी मौजूद थे l
बड़कोट व पुरोला में पुलिस एवं ITBP के जवानों द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च
वहीं खबर उत्तरकाशी से जहां आज पी के राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस व आईटीबीपी के जवानों द्वारा कस्बा बड़कोट व पुरोला में फ्लैग मार्च निकला गया, जिसमे जवानों द्वारा स्थानीय नागरिकों को चुनाव के दृष्टिगत शासन द्वारा प्रदेशभर में लागू ‘आदर्श आचार संहिता’ का पालन करने तथा निर्वाध,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई, साथ ही आमजन को कोविड अनुरुप व्यवहारों मास्क,सामाजिक दूरी, नियमित साफ-सफाई आदि) के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
फ्लैग मार्च में उपजिलाधिकारी शालनी नेगी,क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भंडारी, प्रभारी निरीक्षक बड़कोट गजेन्द्र बहुगुणा,थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार सहित पुलिस व आईटीबीपी के जवानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।