
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों को साहसिक खेलों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए और स्वरोजगार एवं साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुवाखोली में स्काईफ्लाई नाम से एडवेंचर पार्क का निर्माण किया गया है।
जिसमें विभिन्न साहसिक खेलों के द्वारा पर्यटकों को आकर्षित किया जा रहा है और साथ ही इससे रोजगार की भी संभावनाएं बढ़ रही है। इसके साथ ही यहां के स्थानीय लोगों को इससे काफी लाभ होने की संभावना है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज स्काईफ्लाई नामक साहसिक केंद्र का उद्घाटन किया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ने कहा कि साहसिक खेलों के प्रति लोगों की रुची बढ़ती जा रही है और इसके साथ ही रोजगार को भी बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सुवाखोली में सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी और यहां पर पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा.
साथ ही शौचालय एवं अस्पताल का निर्माण भी प्रस्तावित है. उन्होंने साहसिक केंद्र के संचालक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा किये गये कार्य से पर्यटन को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
इस अवसर पर साहसिक केंद्र के संचालक अरविंद राणा ने बताया कि उनके द्वारा यहां पर विभिन्न साहसिक खेलो के लिए कार्य किया गया है और उन्हें उम्मीद है कि पर्यटक इन साहसिक खेलों का आनंद लेंगे। उन्होंने बताया कि इससे यहां के 20 बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिला है और यहां पर पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है।
 
				


