दुःखद: NDTV के मशहूर पत्रकार कमाल खान का निधन

लखनऊ : नडीटीवी के मशहूर पत्रकार कमाल खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह उनको दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राजनीति: ये सीट बन रही हॉट! अब कौन मारेगा शॉट.? हरक या तीरथ
कमाल खान के निधन के बाद पत्रकारिकता जगत में शोक की लहर दौड़ उठी है। दिग्गज पत्रकारों ने उनके निधन पर दुःख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी है। कमाल खान की शादी पत्रकार रुचि कुमार के साथ हुई थी। वह अपने परिवार के साथ लखनऊ के बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में रहते थे। शुक्रवार तड़के उन्होंने वहीं अंतिम सांसें लीं।
ब्रेकिंग: डाॅ. हरक के दावे से सामने आई BJP की अंदरूनी कलह! उड़ी नींद
मायावती ने ट्वीट किया, ‘एनडीटीवी से जुड़े प्रतिष्ठित व जाने-माने टीवी पत्रकार कमाल ख़ान की अचानक ही निधन के ख़बर अति-दुःखद तथा पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति। उनके परिवार व उनके सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, ऐसी कुदरत से कामना।’