उत्तराखंडराजनीति

उत्तराखंड: आचार संहिता लागू! निर्वाचन आयोग की टीम एक्टिव, होर्डिंग्स

रुद्रपुर: चुनाव आयोग ने शनिवार को देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर दीं. विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पांचों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि पांचों राज्यों में कुल 7 चरणों में मतदान होने हैं. यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए भी 7 चरणों में वोटिंग होगी.

ब्रेकिंग: सुप्रीम कोर्ट ने CBSE को दी बड़ी राहत! पढ़िए पूरी ख़बर 

पहले चरण के चुनाव 10 फरवरी को होंगे, जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी, चौथे चरण के लिए 23 फरवरी, पांचवें चरण के लिए 27 फरवरी, छठे फेज के लिए 3 मार्च और सातवें फेज के लिए 7 मार्च की तारीख तय की गई है. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 14 फरवरी को होने हैं. विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आचार संहिता लागू होते ही जिला स्तर पर निर्वाचन आयोग की टीम सक्रिय हो गई है. प्रदेशभर में राजनीतिक दलों के बैनर व होर्डिंग्स उतारने शुरू कर दिए हैं.

ब्रेकिंग: आचार संहिता से पहले सरकार ने जारी किया एक और नया आदेश

आज 8 जनवरी को जैसे ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख का ऐलान हुआ, उसी के साथ निर्वाचन आयोग की टीम ने रुद्रपुर में सरकारी सम्पतियों से राजनीतिक दलों के बैनर व होर्डिंग्स उतारने शुरू कर दिए थे.

उत्तराखंड में भी प्रशासन ने होर्डिंग्स और बैनर हटाने का काम शुरू कर दिया है. यहां भी प्रशासन आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद तत्पर नजर आया. बता दें कि 70 सीटों वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की स्टेट इलेक्शन कमीशन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. कोविड के मद्देनजर जहां पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ा दी गई है, वहीं 80 प्लस एज ग्रुप वाले और दिव्यांग वोटर्स को बैलेट पेपर की विशेष सुविधा दी जा रही है. ये लोग घर बैठे-बैठे वोट कर पाएंगे.

ब्रेकिंग: इस बैच के पुलिसकर्मियों को उत्तराखंड सरकार ने दी बड़ी राहत

उप निर्वाचन अधिकारी ललित मिश्र ने बताया कि 9 आरओ और 27 एआरओ को सरकारी, पब्लिक प्रोपर्टी और बिना परमिशन के लगे हुए होडिंग हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा सभी टीमों को एक्टिव कर दिया गया है. चुनाव में शराब और धनबल पर रोक लगाने के लिए भी पुलिस को निर्देशित किया गया है.

उप निर्वाचन अधिकारी ललित मिश्र ने कहा कि किसी भी दल को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने नहीं दिया जाएगा, जो भी दल या नेता चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

आप प्रत्याशी शादाब आलम का जोरदार स्वागत! चुनावी सरगर्मियां तेज

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जगह-जगह लगे राजनीतिक होर्डिंग हटाने शुरू कर दिए गए. अधिसूचना जारी होते ही यूपी की हरदोई में कर्मचारी जेसीबी ले कर उतर आए और बिजली के पोलों व मकानों पर लगे होर्डिंग हटा दिए. साथ ही हाइवे और रोड से भी होर्डिंग हटाए गए. शनिवार को जैसे ही अधिसूचना आई सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स हटाने का सिलसिला शुरू हो गया.

बिग ब्रेकिंग: एक्शन में उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग! पढ़िए ख़बर

चुनाव आचार संहिता लागू होते ही हरदोई जिला प्रशासन चुनावी मोड में आ गया है. आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन ने विभिन्न दलों द्वारा लगाई गई बड़ी-बड़ी होर्डिंग व पोस्टर को हटाने का काम शुरू कर दिया. शनिवार को दोपहर बाद नगर पालिका ने शहर में होर्डिंग, बैनर हटाने शुरू कर दिए. सभी राजनैतिक दलों के होर्डिंग, बैनर ईओ रविशंकर शुक्ला के नेतृत्व में हटाए गए. नगर के प्रमुख चौराहा-गलियों से होर्डिंग बैनर हटाने का कार्य किया गया.

Exclusive: चुनाव घोषित होते ही आख़िर क्यों गदगद हुए हरदा

चुनाव अधिसूचना जारी हो जाने के बाद पूरे जनपद में कही भी होर्डिंग, फ्लैक्स, बैनर नहीं लगेंगे. जहां भी होर्डिंग-बैनर लगे हैं, उन्हें जिला प्रशासन हटाने का कार्य करेगा. बताते चलें पिछले कई महीनों से विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा शहर से लेकर गांव तक में होर्डिंग्स लगाई गई थीं. हरदोई जिले में तमाम बड़े नेताओं ने अपनी रैलियों का आयोजन किया.

ब्रेकिंग: उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में आज से आचार संहिता लागू

इस दौरान लगभग सभी विधानसभा क्षेत्र के सभी संभावित प्रत्याशियों ने बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर अपना दमखम दिखाने का काम किया. चुनाव आचार संहिता लगने के बाद पूरे जिले में सभी नगर पंचायतों व तहसील स्तर पर विभिन्न राजनीतिक दलों की होर्डिंग्स हटाने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button