उत्तराखंड

सुनहरा मौका! भारतीय रेलवे में इन पदों पर निकली भर्ती! ऐसे करें आवेदन

देहरादून: स्पोर्ट्सपर्सन के लिए नौकरी का अच्छा मौका है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने (South Eastern Railway) स्पोर्ट्स कोटा के तहत खिलाड़ियों से एप्लिकेशन मांगे (Indian Railway Recruitment 2022) हैं. इस रिक्रूटमेंट अभियान के तहत 21 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी, 2022 से शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: केंद्र सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के बीच राज्यों को लिखा पत्र

वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी, 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार दक्षिण पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, रिक्त पदों की कुल संख्या 21 है.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग के बुरे हाल! चुनाव से पहले प्रतिनियुक्ति का खेल शुरू

आयु सीमा: अधिसूचना (Notification) के अनुसार उम्मीदवार की आयु सीमा (Age Limit) 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिक जानकारी के ऑफिशियल वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: चुनाव 2022! Ex CM हरीश बोले: उनका ख्याल मैं रखूंगा

योग्यता: अलग-अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग मांगी गई है. कुछ पदों पर आवेदन के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है, वहीं कई पदों के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है. भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत ही होगी.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग देहरादून: RTO ऑफिस में कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव!

चयन प्रक्रिया: चयन रेलवे (Railway) की विधिवत गठित भर्ती समिति द्वारा प्रमाण पत्र (खेल और शैक्षिक) सत्यापन के बाद स्पोर्ट्स ट्रेल्स (Sports Trails) में प्रदर्शन पर आधारित होगा.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: आज फिर इन IAS अधिकारियों की जिम्मेदारी में हुआ बदलाव

आवेदन शुल्क: जो उम्मीदवार इन रिक्त पदों के लिए चयनित होंगे, उन्हें 7th CPC के अनुसार वेतनमान मिलेगा. अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा और अन्य वर्ग के कैंडिडेट को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button