उत्तराखंडस्वास्थ्य

ब्रेकिंग: उत्तराखंड सरकार दे पुरानी पेंशन बहाली का लाभ

अक्टूबर 2005 के बाद की विज्ञप्ति से नियुक्त पाये कार्मिकों को भी उत्तराखंड सरकार दे पुरानी पेंशन बहाली का लाभ: डॉ० डी० सी० पसबोला

देहरादून/स्टेट न्यूज़ UK: आज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के प्रांतीय पदाधिकारियों की आपातकालीन गूगल बैठक आयोजित की गई l बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर डी० सी० पसबोला द्वारा की गई l बैठक में पदाधिकारियों द्वारा 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों के आधार पर नियुक्त हुए कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के कैबिनेट निर्णय का स्वागत किया गया l

ब्रेकिंग: दिल्ली में डटे मंत्री हरक ने आज इन दिग्गजों से की मुलाकात

5 जनवरी को हुई कैबिनेट में 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों के आधार पर नियुक्त एवं विभिन्न कारणों से नियुक्ति में छूटे कर्मचारियों की जीपीएफ आधारित पुरानी पेंशन व्यवस्था से जोड़े जाने का निर्णय लिया गया था l राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है लेकिन 80000 राज्यकर्मी जो पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे थे, उनके हाथ निराशा ही लगी है l

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की प्रांतीय उपाध्यक्ष योगिता पंत ने सरकार से वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अगर वास्तव में कर्मचारियों का मन बदलना चाहती है तो सभी कर्मचारियों की एकमात्र मांग पुरानी पेंशन बहाल कर दी जानी चाहिए l

कोंग्रेस ने मोन व्रत के साथ दिया धरना! CM द्वारा अधिकांश घोषणाएं कोरी

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आईटी प्रभारी अवधेश सेमवाल ने कहा कि हजारों कर्मचारी पेंशन की मांग कर रहे हैं लेकिन कुछ सौ कर्मचारियों की मांग मानकर सरकार ने हजारों कर्मचारियों की भावनाओं पर तुषारापात किया है l राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय प्रेस सचिव डॉ कमलेश कुमार मिश्र ने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव से पूर्व सरकार द्वारा कर्मचारी भावनाओं को आहत किया गया है, जिससे अधिकांश कर्मियों के मन में घोर निराशा है l

ब्रेकिंग: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में धारा 27 के तहत शिक्षकों के बंपर ट्रांसफर

बैठक के अध्यक्ष प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला ने बैठक में हुए निर्णयों से प्रेस को अवगत कराया l उन्होंने बताया कि सभी जनपदों में मोर्चा द्वारा 10 जनवरी को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया जाएगा, जिसकी प्रतिलिपि वेतन विसंगति समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह को भी भेजी जाएगी l

पत्र में मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन बहाली की एकमात्र मांग रखी जाएगी। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ वेतन विसंगति समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह की हुई बैठक का प्रतिवेदन भी सार्वजनिक करने की मांग की जाएगी l

मौसम विभाग: आज उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी की संभावना 

बैठक में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष जयदीप रावत , गढ़वाल मंडल संरक्षक जसपाल सिंह रावत, गढ़वाल मंडल महासचिव नरेश कुमार भट्ट, कुमाऊं मंडल महासचिव सुबोध कांडपाल एवं गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष रश्मि गौड़ द्वारा प्रतिभाग किया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button