
देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड की राजनीति को लेकर उठापठक का दौर जारी है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को लेकर आए दिन कोई न कोई कयास चलते रहते हैं। ऐसे में बीजेपी सूत्रों की माने तो हरक सिंह के कांग्रेस में जाने की तमाम खबरें बेबुनियाद हैं। वह बीजेपी के सच्चे सिपाही हैं और बीजेपी में ही आगे चुनाव लड़ेंगे।
ब्रेकिंग: सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों की एंट्री पर रोक! आदेश जारी
माना जा रहा है कि पिछले दिनों हरक सिंह रावत दिल्ली गए थे, जहां बीजेपी आलाकमान ने उन्हें दो टिकटों को लेकर तो लगभग आश्वस्त कर ही दिया है, एक उनकी बहू अनुकृति गोसाई के लैंसडौन से टिकट को लेकर हरक को आश्वासन मिल गया है। वही खुद हरक सिंह रावत को भी कोटद्वार की जगह केदारनाथ या यमकेश्वर में से किसी एक सीट से टिकट दिया जा सकता है।
ब्रेकिंग देहरादून: प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी इस बाबत बात हो चुकी है। वही आज बीजेपी के लिए चुनाव प्रभारी प्रलाद जोशी से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मुलाकात की है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि बन्द कैमरे में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है।
ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग- इस आदेश से हो रही सरकार की फजीहत! देखिए
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि टिकट को लेकर बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रलाद जोशी और हरक सिंह रावत के बीच बातचीत हुई है। खबर ये भी है कि चुनाव प्रभारी से मिलने के बाद हरक सिंह रावत ने सीएम धामी की तारीफ भी की है। हरक’ रावत ने कहा कि 4 महीने में जो काम मुख्यमंत्री रहते पुष्कर सिंह धामी ने किए वह उम्मीद से बढ़कर हैं। लेकिन राजनीति में कब क्या हो जाए यह कहना संभव नहीं है।