
देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने नई मतदान सूची भी जारी की है. उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 तक कुल 81,43,922 मतदाता चिन्हित किए गए हैं. वहीं प्रदेश में 93,964 सर्विस मतदाता हैं.