पानी का कनैक्शन ना मिलने से तहसील में गरजी महिलाएं! सौंपा ज्ञापन
Women roared in Tehsil due to lack of water connection! submitted memorandum

डोईवाला (आशीष यादव):- सरकार की महत्वकांक्षी योजना जिसमे जनता को ग्रामीण इलाकों में मात्र 1 रुपए में ओर शहरी क्षेत्रों में मात्र 100 रुपए में पानी का कनेक्शन की योजना चलायी गयी है। मगर डोईवाला के शहरी इलाकों में यह योजना उपभोगताओं द्वारा मानक न पूरे करने की वजह से अधर में लटकी है। डोईवाला के केशवपूरी की महिलाओं ने आज सामाजिक कार्यकर्ता भारत भूषण कौशल के नेतृत्व में डोईवाला तहसील में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ब्रेकिंग: हरिद्वार-दून हाईवे पर कार और बाइक की भीषण टक्कर! मौत
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता भारत भूषण ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सरकार ने शहरी क्षेत्रों में 100 रुपए में पानी के कनेक्शन की घोषणा की थी, मगर कई महीने गुजर जाने के बाद भी अभी तक केशवपुरी के लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया। उन्होंने कई बार जल संस्थान को भी इस बारे में अवगत कराया, मगर अभी तक जल संस्थान की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है।
ब्रेकिंग: Omicron के बाद मिला Corona का एक और नया वैरिएंट
इसके साथ ही सरकार ने घर घर शौचालय बनाये जाने की योजना चलायी, जिसमें लाभार्थियों को शौचालय बनाने के लिए पहली किस्त जारी की थी, पर महीनों बीत जाने के बावजूद भी अभी तक दूसरी क़िस्त जारी नही की गई, जिससे शौचालय निर्माण कार्य अधर में लटके पड़े हैं। वहीं उन्हीने शीघ्र ही इन लोगों के लिए शौचलय हेतु बजट जारी करने की अपील की है। इस दौरान ज्ञापन सौपने वालो मे सोनी कुरैशी, सीता, ज्योति, शिवानी, हेमंती, सरोज, रीता आदि रहे।