अपराधउत्तराखंड

लक्सर: DJ का ताला तोड़कर चोरी किया लाखों का सामान! गिरफ्तार

लक्सर:  वादी मुकदमा जुल्फकार पुत्र फ्य्याज निवासी-सुल्तानपुर कुन्हारी लक्सर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार द्वारा दिनांक-15/16.12.2021 की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा वादी मुकदमा की सुल्तानपुर में स्थित डी0जे0 की दुकान आशियाना डी0जे0 का ताला तोडकर डी0जे0 का सामान लैपटाप, एम्प्लीफायर, मिक्सर आदि सामान चोरी हो जाने के सम्बन्ध कोतवाली लक्सर में अभियोग पंजीकृत करवाया गया था।

घटना के अनावरण हेतु डी0आई0जी0/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये। क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी की गयी व मुखबिर मामूर किये गये व पूर्व में चोरी की घटनाओं में जेल गये अभियुक्तो का सत्यापन किया गया व घटनास्थल के आसपास सी0सी0टी0वी0 कैमरो की फुटेज चैक की गयी व 100 से अधिक सी0सी0टी0वी0 कैमरो की फुटेज में सफेद रंग की स्विफ्ट कार का घटना में प्रयुक्त होना पाया गया।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र के माध्यम से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को हरिद्वार-मंगलौर हाईवे पर डण्ढेडी ख्वाजीपुर फ्लाईओवर के नीचे दौराने चैकिंग रोका गया तो कार में मौजुद 06 व्यक्तियों में से 02 व्यक्तियों दीपक उर्फ हल्डी पुत्र रामपाल निवासी-ग्राम शंकरपुरी रूडकी कोतवाली सिविल लाईन रूडकी जिला हरिद्वार व उम्र करीब 32 वर्ष बतायी व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सोनू तेजियान पुत्र यशपाल निवासी-ग्राम सालापुर चौकी मकबरा थाना देवबंद जनपद सहारनपुर व उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

दोनो अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में अपने साथियों सावन पुत्र श्रवण निवासी-शंकरपुरी रूडकी, विशाल पुत्र अरविन्द निवासी-शंकरपुरी रूडकी, आकाश उर्फ धडकन पुत्र ललित निवासी-शंकरपुरी रुडकी व गोविन्द पुत्र ऋषिपाल निवासी-सालापुर चौकी मकबरा थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उ0प्र0 के साथ मिलकर दिनांक-15-16.12.2021 की रात्रि में अपनी सफेद रंग की स्विफ्ट कार से सुल्तानपुर कुन्हारी में डी0जे0 की दुकान का ताला तोडकर डी0जे0 का सामान चोरी करना स्वीकार किया गया व चोरी किये गये माल को डण्ढेडी ख्वाजीपुर में ईख के खेतो में छुपाना बताया था व चोरी किये गये माल को स्विफ्ट गाडी में डालकर मुज्जफरनगर बेचने के लिए ले जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड लिया।

पकडे गये व्यक्तियों के कब्जे से कार के अंदर से 01 अदद लेपटॉप एच0पी0 i3 रंग काला व काले रंग के बंद 03 डब्बो में से, 01 आहूजा एम्पलीफायर 6000 वाट LXA , 01 स्टूडियो मास्टर 4500 वाट डीपीए, 01 साउण्ड क्राफ्ट मिक्सर सिक्नेचर 22 बरामद हुए वादी मुकदमा की दुकान से चोरी हुए शेष माल 01 एम्पीफायर 3000 वाट, व 01 स्टूडियो मास्टर मिक्सर के सम्बन्ध में दोनो अभियुक्तगण से जानकारी की गयी तो शेष माल सावन, विशाल व आकाश के पास होना बताया गया। अभियुक्तगण को उनके जुर्म धारा-380,457,411,34 भादवि0 में गिरफ्तार किया गया वाद गिरफ्तारी अभियुक्तगण को नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1. दीपक उर्फ हल्डी पुत्र रामपाल निवासी-ग्राम शंकरपुरी रूडकी कोतवाली सिविल लाईन रूडकी जिला हरिद्वार व उम्र करीब 32 वर्ष
2. सोनू तेजियान पुत्र यशपाल निवासी-ग्राम सालापुर चौकी मकबरा थाना देवबंद जनपद सहारनपुर व उम्र करीब 30 वर्ष
फरार अभियुक्तगण
1. सावन पुत्र श्रवण निवासी-शंकरपुरी रूडकी,
2. विशाल पुत्र अरविन्द निवासी-शंकरपुरी रूडकी,
3. आकाश उर्फ धडकन पुत्र ललित निवासी-शंकरपुरी रुडकी
4. गोविन्द पुत्र ऋषिपाल निवासी-सालापुर चौकी मकबरा थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उ0प्र0

*बरामदा माल*
अनुमानित कीमत करीब
( 03 लाख रूपये)
1. 01 अदद लेपटॉप एच0पी0 i3 रंग काला ,
2. 01 आहूजा एम्पलीफायर 6000 वाट LXA ,
3. 01 स्टूडियो मास्टर 4500 वाट डीपीए,
4. 01 साउण्ड क्राफ्ट मिक्सर सिक्नेचर 22
5. 01 कार स्विफ्ट रंग सफेद रजि0 नं0- UK12A9460

*पुलिस टीम*
1. उ0नि0 अंकुर शर्मा- चौकी प्रभारी सुल्तानपुर
2. हे0कानि0प्रो0 अहसान अली –एस0ओ0जी0 रूडकी
3. कानि0 369 ना0पु0 हमीद
4. कानि0 260 ना0पु0 अजय जोशी
5. कानि0 1344 ना0पु0 गंगा सिंह
6. कानि0 1144 ना0पु0 नारायण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button