ब्रेकिंग उत्तराखंड: यहां निकाला 1 कुंटल 47 किलो कूड़ा!
समाज सेवी संगठन यूके ने चलाया स्वच्छता अभियान

समाज सेवी संगठन यूके ने चलाया स्वच्छता अभियान आज दिनांक 4 1 2022 को समाज सेवी संगठन यूके ने गौलापार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेड़ा अस्पताल में चलाया स्वच्छता अभियान में हेमंत गोनिया वंश गोनिया पूजा बिष्ट अतुल बिष्ट अपूर्वा बिष्ट अंश बिष्ट जया बिष्ट अनामिका बिष्ट ने सुबह 7 बजे से 2 बजे तक कूड़ा एकत्र किया।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस बेकाबू! आज मिले 300 से ज्यादा संक्रमित
कूड़े में जैविक अजैविक कूड़ा था जिसमें प्लास्टिक की बोतल है कांच की ट्यूबलाइट प्लास्टिक गंदे कपड़े पॉलीथिन आदि थी है वहां पर बड़ी बड़ी झाड़ियां थी जिन्हें काट दिया गया 1 कुंटल 47, किलो कूड़ा इकट्ठा किया गया कूड़े को एक कोने में एकत्र किया।
इस नेता का दावा! BJP के सैकड़ों कार्यकर्ता ज्वाइन करेगें कांग्रेस
वहीं पर एक छोटी सी गोल डिग्गी थी इस पर बहुत कूड़ा था उससे घुसकर उसे साफ सुथरा बनाया गया। आसपास के लोगों को स्वच्छता अभियान के लिए जागरूक भी किया गया हम लोग लगातार स्वच्छता अभियान चला रहे हैं अपने संसाधनों से निशुल्क कोई सरकारी मदद नहीं कोई एनजीओ नहीं बस जनहित पर हम समाज सेवा में निकले हुए हैं यही हमारा संकल्प है।
यही हमारी मुहिम है पिछले एक माह से चले इस अभियान का आज समापन किया गया। अस्पताल को नीट एंड क्लीन बनाकर सुपुर्द किया गया। उसके बाद घास को खत्म करने के लिए मशीनों से दवाई का छिड़काव भी किया गया ताकि दोबारा घास ना होगे अस्पताल प्रशासन ने सभी को बधाई दी है। लगभग 2 बीघा जमीन में कूड़े को साफ किया गया