मसूरी: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Mussoorie: Organized various programs under the Amrit Festival of Independence
रिपोर्टर ,,,,सतीश कुमार मसूरी : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पर्यटन नगरी में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया सभी स्कूलों में प्रातः ध्वजारोहण के बाद विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
साथ ही टाउन हॉल सभागार में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
शिल्पा शेट्टी को लेकर आई बुरी ख़बर! हालत नाज़ुक
इस अवसर पर हिल बर्ड स्कूल में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा से वहां मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया
सेंट जॉर्ज स्कूल में भी ध्वजारोहण के बाद विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत गाए गए और नाटकों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के बारे में जानकारी दी गई।
मुख्य सचिव एस.एस संधू ने सचिवालय परिसर में किया ध्वजारोहण
टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका परिषद मसूरी और मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया साथ ही मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
इस मौके पर कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली छात्रा सोनाक्षी सिंह ने बताया कि आज इस कार्यक्रम में उनके द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया है और आज वह काफी उत्साहित है।
इस अवसर पर शिक्षिका रजनी गोदियाल ने बताया है कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और काफी लंबे समय बाद इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
जिससे बच्चों में बहुत उत्साह है और इतने बड़े मंच पर कार्यक्रम आयोजित होने पर बच्चों में खुशी की लहर है।